आखिर क्यों अखिलेश यादव की पत्नी नहीं भरती मांग में सिंदूर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान .
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजनीति में एक जाने-माने और ताकतवर चेहरे हैं. अखिलेश यादव इस समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं और आने वाले चुनावों में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. आज हम आपको उन की खूबसूरत पत्नी डिंपल यादव के बारे में एक राज की बात बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं.
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव राजनीति में भी सक्रिय रहती है और जब भी वह भाषण सभाओं में जाती है तो वह बिना सिंदूर और मंगलसूत्र ही नजर आती है. हिंदू समाज में मंगलसूत्र और सिंदूर को शादीशुदा महिला की निशानी माना जाता है और लोग जब उन्हें इस रूप में देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं और तरह-तरह के सवाल उठाते हैं.
जानिए वजह
जब डिंपल यादव के नजदीकी सूत्रों से बात की गई तो तब उन्होंने बताया कि जब भी डिंपल किसी मुस्लिम बहुल इलाके में जाती है तब बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के ही जाती है लेकिन जब किसी हिंदू इलाके में उन्हें जाना होता है तब वह पूरा सज-धज कर और मंगलसूत्र पहनकर ही निकलती है.
लोगों के अनुसार यह है उनका मतदाताओं को रिझाने का एक तरीका है और जिस में वह काफी हद तक कामयाबी नजर आती हैं.
आप डिंपल यादव की खूबसूरती के बारे में क्या कहना चाहते हैं, अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.




Comments
Post a Comment
Hello guys
welcome to our blog and follow us for latest hindi news .We provide here latest hindi news.so keep in touch and follow our blog .
Regardd,
Ramniwas saini