अब 2 माह 13 दिन अाचार संहिता, लोकार्पण-शिलान्यास पर रोक |

अब 2 माह 13 दिन अाचार संहिता, लोकार्पण-शिलान्यास पर रोकबारां| लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। उम्मीद जताई जा रही थी कि आचार संहिता लागू होने में दो-पांच दिन का वक्त है,...बारां| लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। उम्मीद जताई जा रही थी कि आचार संहिता लागू होने में दो-पांच दिन का वक्त है, लेकिन अचानक रविवार को लागू हुई तो कई सरकारी काम अटक गए।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव 29 अप्रैल व 6 मई को दो चरणों में होंगे। चुनावों की घोषणा होने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की संहिता खत्म हो गई। यानी अब वे मतदाताओं को लुभाने या अपनी उपलब्धियों की पट्टिकाएं लगवाने के लिए कोई शिलान्यास या लोकार्पण नहीं कर पाएंगे। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अब अफसरों की संहिता ही चलेगी। हर काम के लिए जनता को अधिकारियों के पास ही जाना होगा जनप्रतिनिधियों की सिफारिशें असर नहीं करेंगी। 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही आचार संहिता खत्म होगी। जिले में झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
बारां. शहर से होर्डिंग व बैनर हटाते नगर परिषद के कर्मचारी।
विकास कार्योंं के टेंडर अटके
नगर परिषद ने आचार संहिता लगते ही नए टेंडर प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दिया है, वहीं जिला परिषद व पंचायत समिति स्तर पर भी टेंडर जारी नहीं होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को आचार संहिता लागू होने से पहले ही नगर परिषद ने करीब साढ़े चार करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास कर दिए हैं। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य विभाग भी नए कार्यों की स्वीकृतियां जारी नहीं कर सकेंगे।
हटने लगे सरकारी होर्डिंग

आचार संहिता लगते ही सरकारी योजनाओं के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया। नगरपरिषद की ओर से आचार संहिता लगने के बाद से ही रविवार रात से ही लगातार शहर में लगे होर्डिंग हटाने का कार्य किया गया। आयुक्त मनोज मीणा ने बताया होर्डिंग्स एवं बैनर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सोमवार शाम तक शहर में लगे करीब 556 होर्डिंग व बैनर हटाए गए।

Comments

Post a Comment

Hello guys
welcome to our blog and follow us for latest hindi news .We provide here latest hindi news.so keep in touch and follow our blog .
Regardd,
Ramniwas saini

Popular posts from this blog

आखिर क्यों अखिलेश यादव की पत्नी नहीं भरती मांग में सिंदूर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान .

13 मार्च को अंतिम वनडे, 6 हिटर बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है भारत, देखें संभावित भारतीय XI !