B'day Spl: इस रिएलिटी शो को जीतने के बाद बदल गई श्रेया घोषाल की किस्मत.

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) की मधुर आवाज हर किसी को उनका दीवाना बना देती है। सिंगर श्रेया घोषाल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेतहरीन गानें दिए हैं। आज श्रेया घोषाल अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। श्रेया का जन्म 12 मार्च, 1984 को हुआ था और आज वह 35वां जन्मदिन मना रही हैं।
आपको बता दें कि करीब चार साल की उम्र से सिगिंग में ट्रेनिंग ले रहीं श्रेया बचपन से ही प्लेबैक सिंगर बनने के सपने देखा करती थीं। 16 साल की उम्र में वह सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में आईं। यहां उन्हें वो मंच मिला जिसकी उन्हें कब से तलाश थी। ना केवल उन्होंने वह शो जीता बल्कि यहां वह फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की नजरों में भी आ गईं।
फिल्म 'शोर इन द सिटी' का यह रोमांटिक गाना दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। इस फिल्म में राधिका आप्टे और तुषार कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई थी।
साल 2003 में आई जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की फिल्म 'जिस्म' में भी श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म का गाना 'जादू है नशा है' उस दौर का सबसे ज्यादा पॉपुलर गाना बन चुका था।
श्रेया घोषाल द्वारा गाए गए इस गीत को शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है। श्रेया की सुरीली आवाज और शाहरुख-कैटरीना की जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
आदित्य रॉय कपूर और श्रृद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी 2' में श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे जिसमें सबसे ज्यादा 'सुन रहा है न तू' सबसे ज्यादा हिट रहा।
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का गाना है। 
फिल्म 'जब वी मेट' के इस गीत में शाहिद-करीना की केमिस्ट्री बेहद पसंद की गई थी।

Comments

Post a Comment

Hello guys
welcome to our blog and follow us for latest hindi news .We provide here latest hindi news.so keep in touch and follow our blog .
Regardd,
Ramniwas saini

Popular posts from this blog

आखिर क्यों अखिलेश यादव की पत्नी नहीं भरती मांग में सिंदूर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान .

13 मार्च को अंतिम वनडे, 6 हिटर बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है भारत, देखें संभावित भारतीय XI !